India vs Bangladesh 2nd T20I : India wins toss and elects to bowl first | Oneindia News

2018-03-08 67

India has won the toss in the 2nd T20I match of the Nidahas Trophy and has elected to bowl first against Bangladesh.Team India under the leadership of Rohit Sharma would be eager to make the necessary changes to their approach and come back strongly to win the second game in the Nidahas Trophy 2018. Men In Blue are going to face Bangladesh in their next encounter after the inexperienced Indian side suffered big defeat to Sri Lanka in their opening game.


भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, भारत और बांग्लादेश के बीच निदहास त्रिकोणीय टी20 सीरीज का दूसरा मैच कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज का पहला मैच भारत और मेजबान श्रीलंका के बीच खेला गया जहां भारत को श्रीलंका के हाथों 5 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। बता दें कि श्रीलंका की आजादी के 70 साल पूरे होने के मौके पर यह सीरीज आयोजित की जा रही है।